ग्राम राईखेड़ी में हुए गोली कांड को दूसरे पक्ष का आया बयान, कहा पति एवं जेठ को झूठा फसाया
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ कुछ दिन पूर्व राईखेडी के पास में हुए गोलीकांड को लेकर आरोपी के परिजनों ने अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अजय बागमारे को मामले में सही जांच हेतु एक निवेदन पत्र सोपा है जिसमे बताया गया है की यह राईखेड़ी थाना स्टेशन रोड के जिला नर्मदापुरम की निवासी है समाचार पत्र एवं सोशल मीडिया के माध्यम से इन्हे जानकारी मिली थी कि ग्राम राईखेड़ी निवासी आनंद गूजर द्वारा इनके पति राजकुमार एवं जेठ की शिकायत की है उन्होंने आनंद गूजर को हाथ में गोली मारकर घायल कर दिया है, इस मामले में आनंद गूजर द्वारा खुद को गोली मारकर घायल किया है इनके पति एवं जेठ को षडयंत्र पूर्वक झूठा फंसाया जा रहा है इस षडयंत्र में सूरज गूजर जनपद गूजर दोनो जेल में बंद है ।
वर्ष 2020 में ग्राम राडखेडी में चंदन सिंह की हत्या का मामले में थाना स्टेशन रोड पिपरिया में दर्ज अपराध क्रमांक 316 / 20 आनंद गूजर साहेत अन्य पर मामला न्यायालय विचाराधीन है आनंद गूजर उक्त मामले में जमानत पर है शेष सभी आरोपी जेल में है, उक्त मामले फरियादी पक्ष दशरथ गूजर शेष अन्य साथियों को गवाही को बदलने का दबाव आनंद गूजर सहित अन्य आरोपी बना रहे थे जिसकी शिकायत द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश पिपरिया को एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पिपरिया को की गई थी, गवाह बदलने एवं अन्य साथियों पर दवाव बनाने के उद्देश्य से आनंद गूजर द्वारा राजकुमार एवं लखन गूजर (कटकवार) की झूठी शिकायत की गई है, जिस समय गोली चली उस समय राजकुमार एवं लखन ग्राम में ही नहीं थे, लखन गूजर उक्त दिनांक पर शादी मे गये थे, आनंद गूजर द्वारा की गई झूठी शिकायत की सही जांच कर आनंद गूजर सहित अन्य पर कार्यवाही कर इनके पति एवं जेठ को न्याय दिलाने के साथ परिवार की सुरक्षा की मांग की ।