नलकूप से पानी भरने को लेकर हुआ विवाद बुजुर्ग का फूटा सर
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत सांडिया चौकी के ग्राम पचलावरा में नलकूप से पानी भरने पर एक बुजुर्ग के साथ लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया जिससे सर पर काफी गंभीर चोट आई है ।
सांड़िया चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह राजपूत के अनुसार बताया गया की फरियादी अनूप सिंह पिता गोपी अहिरवार के द्वारा चौकी पहुंच शिकायत दर्ज कराई गई है की यह शाम के समय ग्राम पचलावरा में अपने पारिवारिक नलकूप से पानी भर रहा था तभी अचानक बालमुकुंद पिता सिद्धि अहिरवार उम्र 40 वर्ष ने अचानक आकर गाली गलौच शुरू कर मारपीट करने लगा साथ ही डंडे से सिर, पीट, हाथ पैर पर वार किए जिससे सर पर काफी गहरी चोट आई है उक्त शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मारपीट जान से मारने की धमकी सहित अन्य धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है, मामले में आरोपी की तलाश की जा रही है ।