सोहागपुर क्षेत्र के समाजसेवियों ने एक असहाय बेटी की शादी में दिया दान।
तहसील सोहागपुर तला मोहल्ला मातापुरा वार्ड निवासी असहाय बिटिया आरती कहार को घरेलू उपयोगी वस्तुएं की दान परिवार के सदस्य राजेश नामदेव द्वारा बताया गया कि बच्ची आरती कहार के मां-बाप नहीं होने के कारण वहां अपनी व्यवस्था के अनुसार शादी स्वयं करवा रहे थे जिसमें एक छोटी सी मदद के रूप में समाजसेवियों हेल्थ पर्यावरण संस्था द्वारा बच्ची को आशीर्वाद स्वरुप कुछ घरेलू उपयोगी वस्तुएं दी गई जिसे देखकर सभी सभी को आनंद सुकून की अनुभूति आशा करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा ऐसे नेक कार्य मैं अधिक से अधिक लोग भाग ले औरअसहाय बेबस की मदद करें। इस बीच उपस्थित वरिष्ठ कृष्ण पालीवाल,इटारसी से जय श्री लाइसेंस डॉ.जोयब अली,लवीर पवार,ज्ञानी सुजीत सिंह,राजस्थान से भारतीय सेना के सैनिक व पर्यावरण प्रेमी आशु पाराशर,शेख असलम,प्रियांशु धारसे, दिल्ली से राजीव जैन जी,प्रतपाल सिंह खनूजा आदि की भागीदारी रही।