ए जे स्टार क्लब ने निकाली जागरूकता रैली
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ समाजसेवी संगठन ए जे स्टार क्लब विगत वर्षों से समाज के हित में कार्य कर रहा है और समाजसेवा के क्षेत्र में अपना योगदान देते आ रहा है ।
ए जे स्टार क्लब पिपरिया ने अध्यक्ष अजय सराठे के नेतृत्व में दिनांक 7 मई 2023 दिन रविवार को शाम के समय पचमढ़ी रोड दुर्गा मंदिर नाका से मुख्य मार्ग होते हुए गल्ला मंडी से होते हुए मुख्य चौराहे तक आत्महत्या ना करने हेतु जागरूकता रैली निकाली जिसमें क्लब ने विभिन्न पोस्टरों के माध्यम से जागरूकता संदेश दिया कि आत्महत्या किसी भी अस्थाई समस्या का हल नहीं है नाही कोई कागज आपकी संपूर्ण जिंदगी का फैसला कर सकता है इसी को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया ।
जिसमें क्लब के अध्यक्ष अजय सराठे, उपाध्यक्ष राहुल सराठे,, कोषाध्यक्ष अनिल पटेल, महासचिव नेहाल राखसे, सचिव अभिषेक पटेल, सरकार ठाकुर, मीडिया प्रभारी पियूष साहू एवं अन्य एजे स्टार क्लब सदस्य मौजूद रहे ।