
रविवार को शहरी, ग्रामीण, औद्योगिक क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई 4 घंटे तक रहेगी बंद
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ मध्यप्रदेश विद्युत वितरित कंपनी लिमिटेड पिपरिया से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को पिपरिया सहित ग्रामीण एवं उद्यौगिक क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक मेंटनेंस कार्य के चलते बंद रहेगी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्लूखापा, बुधनी, बांसखेड़ा, पनारी, बनवारी, खैरी, डौंडियाखेड़ा, मोहारी कला, बम्होरी, डापका, समनापुर, मोहगांव, मटकुली, चिल्लोद, टेकापार, झिरिया, खैरी, बचावानी, केमढाना, महुआखेड़ा, अंधियार बावड़ी एवं इनके समीपस्थ ग्राम सहित पिपरिया से लगे औद्योगिक क्षेत्र, बैंक कालोनी, बीजनवाड़ा, पचमढ़ी विहार कालोनी, जेल परिसर सहित AKVN उपकेंद्र संबंधित उच्च दाब उपभोक्ता क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी साथ ही मेंटनेंस कार्य के चलते समयावधि को बढ़ाया या घटाया जा सकता है ।