गिरोह पहले करता था रैकी फिर पोट्टी कर देता था चोरी की घटना को अंजाम, पिपरिया पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ मंगलवारा थाना पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बड़े चोर गिरोह को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है ।। अनुविभाग आधिकारीयो एवं थाना प्रभारी उमेश कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के सात आरोपियों में से तीन की गिरफ़्तारी कर ली गई है वही चार आरोपियों की तलास की जा रही है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 22/4/2023 को महाराणा प्रताप वार्ड निवासी शैलेंद्र राय के घर को निशाना बनाकर अज्ञात चोरों द्वारा लाखों का समान चोरी कर चंपत होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी वहीं दूसरे मामले 24/04/2023 को ग्राम मोकलवाड़ा निवासी के घर को निशाना बनाकर सोना चांदी के जेवर सहित नगदी की चोरी को अंजाम दिया गया, उक्त दोनों रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जिला पुलिस अधिकारीयो के आदेश पर विभिन्न जगह सीसीटीवी फुटेज एवं सूत्रों से अपराधियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई
कार्रवाई में संदेही को गिरफ्तार कर पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया ।
पुलिस अधिकारी के अनुसार ये लोग चोरी करने वाले स्थल की पहले रैली करते थे भीख मांगकर एवं मनिहारी का सामान बेचकर घटना स्थान को चिन्हित किया जाता था ये लोग जादू टोना कर घर के आसपास पोट्टी कर घटना को अंजाम दिया करते है। ये लोग कुछ घर में चोरी करने जाते थे तो कुछ घर के बाहर पहरे देने का कार्य करते है इन लोगो के पास पाना पिंचिस, टामी, हथौड़ी, चाकू आरी जैसे हथियार मौजूद रहते है जिससे घटना को अंजाम दिया जाता है, चोरी किए गए सामान को गोल्ड लोन के रूप में गिरवी रखा जाता है जिससे चोरी किए गए सामान को खपत करने में आसानी होती है, पकड़े गए आरोपियों के पास से 3 किलो चांदी एवं 50 ग्राम सोना जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख 10 हजार रुपए आंकी गई है जब्त किया गया है ।
इस पूरे मामले में थाना पुलिस निरीक्षक उमेश तिवारी, साइबर सेल निरीक्षक सुरेश फरकले, उपनिरीक्षक रामचंद्र खातरकर, गौरी शंकर मांझी, राजेंद्र कुशवाह, सहायक उप निरीक्षक गणेश राय, प्रधान आरक्षक प्रकाश खेमरिया, शिवशंकर पटेल, विजय सिंह, सुनील सिंह, आरक्षक अजमेर सिंह, राममोहन रजक, चंद्रप्रकाश साहू, संजय कुशवाह, नितेश दवंडे,रामेश्वर उईके, अफजर, खान, मनोहर दायमा, प्रेमशंकर शिल्पी, गेंदराव सलामे, विकास मेहरा, संदीप यदुवंशी, अभिषेक नरवारिया साइबर सेल सहित महिला आरक्षक अंजलि ,नंदनी, संयोगिता, सहित चालक नीलेश की मत्त्वपूर्ण भूमिका रही ।
आरोपियों में गुंदराज पिता जशमन लाल बहेलिया उम्र 20 वर्ष निवासी बरुआढाना टोला, दिलीप चंद गौड़ पिता सुखचंद गौड़ उम्र 22 साल निवासी बरुआढाना, रामशिविर पिता गया प्रसाद पारदी उम्र 35 साल निवासी नसरुल्लागंज जिला सीहोर की गिरफ्तारी की गई है वही काली पादरी, अखिलेश, बादल, बारीक मुसलमान फरार है जिनकी तलाश की जा रही है ।