दो मासूम बच्चे हुए अनाथ, मटकुली में पदस्थ शिक्षक ने गृह निवास सांडिया में लगाई फांसी
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ सांडिया चौकी के क्षेत्र निवासी 38 वर्षीय शिक्षक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है ।
सांडिया चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक सुनील मरकाम एवं आरक्षक अजय सिंह चौहान से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के समय शिक्षक देवेंद्र पिता पोहप सिंह वान घर पर अकेला था । मृतक की मां ग्राम महुआखेड़ा अपने मायके गई हुई थी और बीबी बनखेड़ी निजी रिश्तेदार की शादी में गई हुई थी, इसी दौरान शिक्षक में इस घटना को अंजाम दिया ।
बताया जा रहा है की मृतक के दो छोटे छोटे बच्चे हैं। एक 2 वर्ष का तो दूसरा 6 वर्ष का, दोनो की परवाह न करते हुए मृतक द्वारा इस प्रकार का गंभीर कृत्य क्यूं किया गया जांच का विषय है , आपको बता दें की शिक्षक का करीब 3 साल पहले एक्सीडेंट हुआ था तथा मानसिक रूप से परेशान भी रहता था,
फिलहाल मृतक को शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया है जहा मृतक का पोस्टमार्टम किया जाएगा मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है ।