पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का किया पर्दाफाश
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ कपड़े की दुकान पर किसान के पैसे चोरी करने के मामले में मंगलवारा थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के दो चोरों को पकड़ा है ।
शुक्रवार रात को चोरों को घटनास्थल पर ले जाकर चोरी का रिक्रिएशन कराया गया है, स्टेशन रोड स्थित यूनिक मेंस वेयर की दुकान पर 29 मार्च को राजगढ़ निवासी दो चोरों ने मकरंद सिंह राजपूत निवासी ग्राम सतरावन थाना बरेली का काउंटर पर रखा ₹127000 का थैला गायब कर दिया था जो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए थे 1 महीने की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने चार में से दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है ।
घटना की जानकारी देते हुए एसडीओपी अजय वाघमारे ने बताया चोरों के कब्जे से चोरी गई राशि में से उनके हिस्से में आए नगदी 50 हजार रुपये जप्त किए गए हैं चोरी की घटना में 4 लोग शामिल थे जो पूर्व से ही शातिर अंतरराज्यीय चोर गिरोह के सदस्य इन्होंने महाराष्ट्र, गोवा, यूपी सहित कई जगह पर चोरी की घटना को अंजाम दिया ।
चोरों ने किसान बैंक से लेकर कपड़े की दुकान तक शातिर तरीके से पीछा किया और मौका पाते ही पैसों का थैला गायब कर लिया एसडीओपी ने कहा कि हमारी पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से और दूसरे तरीकों से चोरी करने वाले सावंत पिता स्व. भारत सिसोदिया जाति सासी उम्र 24 साल, मोनिस पिता गोपाल सिंह भानेरिया जाति सासी उम्र 25 साल निवासी ग्राम कडिया सासी थाना बोडा तहसील पचोर जिला – राजगढ़ को पकड़ा है उनके साथी, कुनाल उर्फ कुन्नु पिता जित्तू उर्फ जितेन्द्र सिसोदिया उम्र 20 साल, नटवर पिता नंदों भानेरिया जाति सासी उम्र 35 साल की तलाश की जा रही है उन्हें भी जल्द पकड़ लिया जाएगा ।