ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर,एक माह तक हैंड बाल, ताइक्वांडो फुटबॉल में दिखाएंगे बच्चे अपनी प्रतिभा
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ स्कूल शिक्षा एवं खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा पिपरिया में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जो कि 5 मई से 5 जून तक लगातार आयोजित किया जाएगा यह कार्यक्रम बालक बालिकाओं के उत्साहवर्धन हेतु आयोजित किया जा रहा है ।
शुक्रवार सुबह शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय पिपरिया में इसका भव्य शुभारंभ किया गया, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक ठाकुरदास नागवंशी, जिला दिशा निगरानी समिति सदस्य (भारत सरकार) अरविंद राय उपस्थित रहे वही अध्यक्ष के रूप में सुश्री संध्या सिंगारे जनपद अध्यक्ष ने उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमति ममता ठाकुरदास नागवंशी, राजेंद्र हरदेनिया, एसडीएम संतोष तिवारी एवं अन्य अतिथि उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने बताया कि शासन द्वारा इस खेल प्रशिक्षण में बच्चों को हैंडबॉल, ताइक्वांडो फुटबॉल का प्रशिक्षण दिया जाएगा हर खेल सभी के लिए जरूरी है सभी को खेल खेलना चाहिए ।
कार्यक्रम के संयोजक अल्पना श्रीवास्तव प्राचार्य सीएम राईज स्कूल पिपरिया, एमके राज प्राचार्य शासकीय कन्या शाला पिपरिया, खेल प्रशिक्षक अरविंद शर्मा, ज्ञानेंद्र हरदेनिया, प्रीतम पूर्विया ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित की है ।