थैलीसीमिया पीड़ित को लगाया शासकीय अस्पताल में ब्लड
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ साहिल पिता बालमुकुंद चौरसिया संडिया रोड पिपरिया के रहने वाले हैं जन्म से ही थैलीसीमिया बीमारी से पीड़ित है इनको हर 15 दिन एक माह में ब्लड लगावाने भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम के साथ बड़े शहर में जाकर ब्लड लगवाना पड़ता था, अब अपने शहर पिपरिया के शासकीय चिकित्सालय में ब्लड स्टोर यूनिट के प्रारंभ होने से यही पीड़ित को एक यूनिट ब्लड लगाया गया ।
इस दौरान बीएमओ डॉ रिचा कटकवार, डॉ देवेंद्र सिंह ठाकुर, डॉ विभा गोस्वामी, डॉ प्रखर सिंह,, टेक्नीशियन रोहित द्विवेदी के साथ नर्स अंजली, प्रभा उपस्थित रहे ।