पीजी कॉलेज में हुआ लाडली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन _ मुख्यमंत्री के लाइव प्रसारण के साथ बेटियों का किया सम्मान
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन एवं सरस्वती पूजन विधायक ठाकुरदास नागवंशी एवं नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती नीना नवनीत नागपाल द्वारा किया गया, मुख्य अतिथि जिला महामंत्री श्रीमती ममता नागवंशी, जिला दिशा निगरानी समिति सदस्य ( भारत सरकार ) अरविंद राय, ललिता पूर्विया, महिला बाल विकास सभापति कमला रघुवंशी, पार्वती शर्मा, महिला मोर्चा नगर मंडल अध्यक्षा सविता राज, पार्षद मृदुलता पालीवाल, गीतेश साहू का स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती निकिता दुबे द्वारा किया गया मौके पर नवागत आदरणीय एसडीएम संतोष तिवारी का भी स्वागत श्रीफल से किया गया, कार्यक्रम मुख्य नगर अधिकारी रवि नायक के मार्गदर्शन में किया गया ।
शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में
लाड़लियों का सम्मान किया गया लाडली प्रतिभा सम्मान प्रशस्ति पत्र* प्रदान किये गए, साथ ही लाडली लक्ष्मियों को आश्वासन प्रमाण पत्र वितरित किये गए, विधायक ठाकुरदास नागवंशी के द्वारा सहपारिवार सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग से वृक्षारोपण किया गया, अंत मे 12 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का लाइव प्रसारण देखा गया ।
कार्यक्रम में परियोजना प्रभारी अधिकारी सरिता रघुवंशी, हितग्राही, लाडली बालिकाएं, समस्त पर्यवेक्षक, कार्यकर्ता एवं icds की टीम उपस्तिथ रही ।