पुलिस कप्तान अमित कुमार के नेतृत्व में थाना स्टेशन गंज एस आई थाना प्रभारी बिजय सेन एवं सिंहपुर चौंकी प्रभारी यादवेन्द्र मरावी की लुटेरों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही
( राजकुमार दुबे जिला ब्यूरो चीफ नरसिंहपुर )
नरसिंहपुर _ नरसिंहपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली लूट की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी चौकी सिंहपुर, थाना स्टेशन गंज की गिरफ्त में आरोपी द्वारा फरियादिया के गले से 2 तोले सोने का हार खीचकर फरार हो गया था ।
दिनांक 19.04.23 को प्रार्थिया कृष्णाबाई पति राजेश लोधी उम्र 30 साल निवासी ग्राम बारुरेवा चौकी सिंहपुर, थाना स्टेशन गंज में रिपोर्ट दर्ज करायी कि प्रार्थिया दिनांक 14.04.23 की रात करीबन 09.30 बजे से 10.00 बजे के बीच घर के बाहर आंगन में बर्तन मांजते समय मोहल्ले के ऋषिराज लोधी ने आकर इसके गले से सोने का हार वजनी करीबन 02 तोले का कीमती करीबन 50000 रुपये का खींचकर लूटकर ले गया, जिसके पीछे दौडते हुए पैर मोच खा गया, कि रिपोर्ट पर थाना स्टेशन गंज में अपराध क्रमांक 338/23 धारा 392 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
फरार आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु गठित की गयी थी विशेष टीम
लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हुये आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजेश्वरी कौरव के मार्ददर्शन में थाना स्टेशनन गंज से उपनिरीक्षक विजय सेन, चौकी प्रभारी सिंहपुर उपनिरीक्षक यादवेन्द्र मरावी, सहायक उपनिरीक्षक जसवंत सिंह तेकाम, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र पाराशर, वरिष्ठ आरक्षक प्रमोद पाल, विजय धुर्वे, नेहा यादव, आरक्षक हिमांशु वर्मा, सैनिक अजय घोषी, सायबर सेल आरक्षक कुमुद पाठक, सुप्रिया गोहिया की टीम का गठन कर आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिये गये थे, जिसमें नरसिंहपुर पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर वरामद किया गया है ।
पुलिस टीम द्वारा फरार आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया एवं तकनीकी माध्यमों से जानकारियां एकत्रित की गयी जिसके फलस्वरूप जानकारी प्राप्त हुयी कि आरोपी ऋषिराज पिता रेवाराम लोधी उम्र 30 साल, निवासी ग्राम बारुरेवा सिंहपुर में है सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये आरोपी को अभिरक्षा में लेकर व्यापक पूछताछ की गयी जिसने पूछताछ पर बारुरेवा में दिनांक 14.04.23 की रात कृष्णाबाई लोधी के गले से सोने का हार खींचकर लूट करने की घटना को घटित करना स्वीकार किया गया । आरोपी द्वारा अपना अपराध कबूल करने पर चौकी सिंहपुर पुलिस द्वारा उससे घटना में लूट किया गया सोने का हार वजनी 2 तोला कीमती करीबन 50000 रुपये आरोपी की निशादेही पर बरामद कर प्रकरण में जप्त किया गया है ।
आरोपी ऋषिराज लोधी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है ।