बाइक दुर्घटना का शिकार हुआ 20 वर्षीय युवक हुई मौत
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ शनिवार दरमियानी रात एक बाइक सवार अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया आपातकालीन वाहन जब तक घटना स्थल पहुंचता बाइक सवार की मौत हो गई ।
स्टेशन रोड थाने में पदस्थ पुलिस उपनिरीक्षक राहुल डाबर ने बताया की शनिवार दरमियानी रात 100 डायल को सूचना प्राप्त हुई की एक बाइक सवार ग्राम झिरिया के पास घायल अवस्था में पड़ा हुआ है तुरंत ड्यूटी पर तैनात सहायक उपनिरीक्षक भगवान दीन पायलट माखन के साथ घटना स्थल पहुंचे पाया की युवक की घटना में मौत हो गई है । आपातकालीन वाहन को बुला कर शव अस्पताल पहुंचाया एवं परिजनों से संपर्क किया गया आज शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिया गया है, मृतक अजय पिता बादल उम्र 20 वर्ष केसला का रहने वाला है रिश्तेदारी में पिपरिया ग्रामीण अंचल आया था जो की ग्राम नया मोगरा से चंदन पिपरिया के लिए निकला था तभी दुर्घटना हो गई युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है या नहीं बताया नही जा सकता जांच जारी है मर्ग कायम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है ।