अज्ञात महिला की ट्रेन दुर्घटना में मौत जीआरपी एवं स्थानीय पुलिस मौका स्थल पर मौजूद
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ शनिवार करीब 12 बजे एक महिला ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई, प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपरिया बनखेड़ी रूट काली मंदिर के पास एक महिला फोन पर बात करते हुए जा रही थी तभी अचानक ट्रेन आ गई ट्रेन की चपेट में आने से उक्त महिला की मौत हो गई, फिलहाल स्थानीय पुलिस एवं जीआरपी मौका स्थल पर पहुंच मामले की जांच कर रही है महिला कौन है इसकी अभी जानकारी नहीं लग पाई है दुर्घटना में महिला का शरीर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे पहचान होना कठिन हो रहा है ।
जीआरपी चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक योगेश पचौरी ने बताया कि टीम को मौका स्थल रवाना कर दिया है महिला किस ट्रेन से दुर्घटना ग्रसित हुई है बताना मुश्किल है मामले की जांच की जा रही है उक्त महिला के शव को शासकीय अस्पताल पोस्टमार्टम हेतु पहुंचाया जा रहा है ।