29 अप्रैल को मंगलवारा बाजार सुभाष चौक पर होगा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ साहित्यकार स्वर्गीय रामकृष्ण पांडे की पुण्यतिथि में विशाल अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन 29 अप्रैल 2023 रात्रि 8:00 बजे से मंगलवारा बाजार पिपरिया जिला नर्मदापुरम में आयोजित किया जा रहा है ।
कार्यक्रम के संयोजक कवि एवं पत्रकार हरीश पांडे ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन स्वर्गीय रामकृष्ण पांडे पुण्य स्मृति में आयोजित किया जा रहा है जिसमें देशभर के प्रखर कवि अपनी प्रतिभाओं से सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे उन्होंने बताया कि इस अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में छतरपुर के ओजस्वी कवि प्रकाश पटेरिया, आष्टा से गीतकार पंडित महेंद्र मधुर, जबलपुर के गीतकार अमित जैन मालिक, बालाघाट से श्रृंगार रस की कवित्री माधुरी किरण, हाथरस के ओजस्वी कवि राणा मुनि प्रताप सिंह, इटारसी के प्रबल कवि पवन सराठे द्वारा रंगमंच का आयोजन किया जा रहा है ।