ताश पर हार जीत का दाव लगाते 4 जुआड़ी ₹6500 के साथ धाराएं
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
मंगलवारा थाना पुलिस द्वारा ग्राम हथवास क्षेत्र में दबिश देकर 4 जुआरियों को ताश के 52 पत्ते व ₹6500 के साथ पकड़ा है मंगलवारा थाना प्रभारी उमेश कुमार तिवारी के अनुसार बताया गया कि जिला पुलिस अधीक्षक एवं पिपरिया अनुभागिय अधिकारी के आदेश पर शहर में लगातार अवैध गतिविधियों पर तीखी नजर रखते हुए इन पर नियंत्रण लगाने हेतु कार्यवाही की जा रही है इसी कड़ी में शुक्रवार देर शाम मुखबिर की सूचना पर हतवास तिराहा पीपल के पेड़ के पास जुआ खेलते चार लोगो को पकड़ा गया है थाना प्रभारी ने बताया की सूचना पर तुरंत टीम को उक्त स्थान पर दबिश हेतु पहुंचाया गया दबिश के दौरान गणेश पिता छोटेलाल बडैयाखेड़ी थाना सोहागपुर, सौहीद पिता सगीर खान चंदेरी सोहागपुर,अफजल पिता मंसूर खान चंदेरी सुहागपुर, प्रेम सिंह पिता मोहन सिंह निवासी सुरैला कला पिपरिया को ताश के बावन पत्तों पर हार जीत का दाव लगाते हुए पकड़ा गया है सभी आरोपियों पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है