शासकीय अस्पताल पिपरिया में शुरू हुआ ब्लड स्टोरेज यूनिट गर्भवती महिलाओ को मिलेगा लाभ
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ हमेशा चर्चा में रहने वाले शासकीय सिविल अस्पताल को एक ओर नई सौगात मिल गई है । यहां अब गर्भवती महिलाओ जिनको गर्भावस्था के दौरान एनिमिनिया की शिकायत है चिकित्सक के परामर्श के अनुसार ब्लड दिया जा सकेगा इसी के साथ ऐसी सभी गर्भवती माताएं जिनको प्रसव से पहले रक्तस्राव पीपीएच हो गया है या ऐसी महिलाएं जिनको प्रसव के बाद रक्तस्राव हो रहा है चिकित्सक के अनुसार परामर्श के अनुसार ब्लड उपलब्ध कराया जाएगा इस ब्लड स्टोरेज यूनिट का शुभारंभ पिपरिया नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति नीना नवनीत नागपाल द्वारा किया गया ।
बीएमओ डॉक्टर ऋचा काटकवार के अनुसार बताया गया कि ब्लड स्टोरेज यूनिट में लगभग 4 से 5 यूनिट तक ब्लड स्टोरेज रहेगा आगामी समय में इसे बढ़ा दिया जाएगा और इसका लाभ अन्य मरीजों को भी मिल सकेगा ।
इनके साथ पार्षद मृदुलता पालीवाल, रत्ना केवट, ललिता पूर्विया, हरिशंकर जयसवाल, नवनीत नागपाल, बलराम ठाकुर, अर्चना साहू, सांसद प्रतिनिधि प्रशांत रघुवंशी आदि उपस्थित रहे ।