पिक अप वाहन की टक्कर से दो किसान हुए दुर्घटनाग्रस्त
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
मंगलवारा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सांडिया रोड पर पिकअप वाहन चालक ने बाइक दो सवार लोगों को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तुरंत शासकीय अस्पताल इलाज हेतु भर्ती कराया गया है
मामले की जानकारी देते हुए मंगलवारा थाना प्रभारी उमेश कुमार तिवारी ने बताया कि कल शाम 2 किसान तुलाई केंद्र से सांडिया जा रहे थे तभी ठाकुर बाबा के पास लोकेश बेयर हाउस से सामने पिकअप वाहन चालक ने इन्हें दुर्घटनाकारित दिया जिससे इन्हें चोटें आई है। फरियादियों की शिकायत पर पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 04जीबी7403 को जप्त कर पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है वहीं वाहन चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है विधि अनुसार कार्रवाई की जा रही है