मटकुली चैक पोस्ट पर स्थैतिक निगरानी दल ने चेकिंग के दौरान जब्त किए 1,69,650/- रुपए
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ विधानसभा निर्वाचन से पूर्व जिला कलेक्टर निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह के आदेश पर विधानसभा सीमा पर विभिन्न चेक पोस्टों पर सतत निगरानी की जा रही है ।
इसी कड़ी में पिपरिया मटकुली चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान चावलपानी से पिपरिया आते समय राजेश ठाकुर की टाटा पंच कार क्रमांक एमपी 28 जेड डी 3083 से 1,69,650 रुपए जब्त किए गए हैं उक्त राशि को बैंक में जमा करना बताया गया मगर राशि के संबंध में कोई उचित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर जब्ती की कार्यवाही की गई है ।
उक्त कार्रवाई के दौरान कार्यपालक अधिकारी पंकज बामने, पटवारी अनिल नायक, सचिव जितेंद्र सिंह ठाकुर, पुलिस बल प्रधान आरक्षक राजकुमार धाकड़, आरक्षक सतीश कुमार, ग्राम कोटवार महेश व दामोदर, वीडियो ग्राफर अमित मेहरा मौजूद थे ।