9 सूत्रीय मांगो को लेकर मजदूर किसान संघ का ज्ञापन
1 जून से 7 जून तक कर सकते है गांव बंद का आह्वान
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
पिपरिया। राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ अपनी 9 सूत्रीय मांगो को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचा यहां प्रधानमंत्री,कृषि मंत्री,मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री मध्यप्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन एसडीएम नितिन टाले को सौपा गया
ज्ञापन के माध्यम से अनाज सब्जी फल के उचित दाम, एमएसपी गारंटी कानून बनाए जाने लागत के आधार पर C 2+50 लाभ कारी मूल्य,रवि की फसलों का शीघ्र मुआवजा एवं बीमा राशि, गेहूं की फसल पर समर्थन मूल्य जो हवा से खराब हो गई है,निर्दोष किसानों के मुकदमे वापस ,सिंचाई हेतु 12 घंटे बिजली,सब स्टेशनों का निर्माण, फौती नामांतरण का शीघ्रता से निपटारा सहित सेमरी तला कृषक सेवा समिति द्वारा बीमा वितरण में गड़बड़ी की गई थी जिस पर अभी तक कार्रवाई नहीं की गई है जिसे संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई की जाए
ज्ञापन के साथ की मजदूर किसान संघ ने ये भी बताया है की अगर इनकी मांगे पूरी नही की जाती तो 1 जून से 7 जून तक फल दूध एवं सब्जी की सप्लाई रोककर गांव बंद अभियान चलाया जायेगा।जिसकी समस्त जिम्मेवारी सरकार की होगी।