मंगलवारा थाना पुलिस की आईपीएल सट्टा लिखने वाले 4 पर कार्रवाई हो सकती है जिला बदर की कार्रवाई
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
पिपरिया। मंगलवारा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर आईपीएल क्रिकेट गुजरात टाइटन एवं राजस्थान रॉयल्स के खेल पर हथवास में दो जगह आईपीएल क्रिकेट के सट्टे पर दबिश दी गई ,
थाना प्रभारी उमेश कुमार तिवारी के अनुसार पहले प्रकरण में आशीष पिता अशोक रघुवंशी निवासी रघुवंशी मोहल्ला के कब्जे से एक मोबाइल एवं ₹2900 जप्त किए गए हैं वहीं आईपीएल क्रिकेट का उतारा पचमढ़ी रोड निवासी निखिल जयसवाल को देना बताया गया है। इस कार्रवाई में निखिल जायसवाल को भी आरोपी बनाया गया है, दूसरे प्रकरण में राहुल साहू के कब्जे से ₹920 एक मोबाइल जप्त किया गया है एवं आईपीएल क्रिकेट का उतारा शैंकी उर्फ मयंक साहू को देना बताने पर उसे भी आरोपी बनाया गया है दोनों ही प्रकरण में 4(क)सट्टा एवं 109 आईपीसी का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है पूर्व पूर्व में भी आकाश पटेल, आदित्य पटेल के कब्जे से ₹3310 आईपीएल क्रिकेट खिलाने पर कार्रवाई की गई थी
मामले में पचमढ़ी रोड निवासी विपिन रघुवंशी को खाईबाजी करने पर आरोपी बनाया गया था आईपीएल क्रिकेट पर लगातार पुलिस की निगाहें सभी आरोपियों से जब्त मोबाइल की डिटेल और लोगों की संलिप्तता के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है आईपीएल क्रिकेट पर कार्रवाई निरंतर जारी है, एक ही व्यक्ति पर बार-बार सट्टा एक्ट की कार्रवाई पर जिला बदर की कार्यवाही भी प्रस्तावित की जाएगी।