दो दिन पूर्व भाजपा नेता के साथ हुई मारपीट में पुलिस सहायक कर्मचारी पर अपराध दर्ज
पिपरिया। शुक्रवार शाम सुभाष चौक मंगलवारा बाजार क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान भाजपा नगर मंडल उपाध्यक्ष 48 वर्षीय भूवनेश्वर पिता नर्मदा प्रसाद पालीवाल निवासी मोहता प्लाट के साथ अभद्र व्यवहार करने व मारपीट करने के संबंध में अपराध दर्ज किया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अजय बाघमारे ने बताया की मामले में वायरल वीडियो के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई थी । वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मी एवं पुलिस सहायक कर्मचारी द्वारा भाजपा नेता के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था । जांच के दौरान पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम द्वारा तुरंत उप निरीक्षक को लाइन अटैच कर दिया गया है वही सहायक कर्मचारी पर अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है । वीडियो फुटेज की बारीकी से जांच की जा रही है मामले में जो भी तत्य सामने आएगा आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।