स्टेशन रोड थाना पुलिस ने अवेध रेत उत्खनन करते दो ट्रैक्टर ट्राली किए जब्त
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ शहर में लगातार चल रही अवैध रेत व माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान के अंतर्गत नयागांव नंदवाडा एवं बुधनी से ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर कार्यवाही की गई ।
स्टेशन रोड थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक राहुल पटेल ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में दबिश देकर अवैध उत्खनन परिवहन निर्माण विक्रय पर रोक लगाने हेतु लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में गोलनी ग्राम बुधनी से रेत परिवहन करते ट्रैक्टर ट्राली क्रमांक एमपी 28 ए ए 6784 को पकड़ा गया है जिसमे रामकृष्ण पिता काशीराम अहिरवार पर 379 का मामला दर्ज कर लिया गया है वही दूसरे मामले में ग्राम नयागांव नंदवाडा की पूरनी नदी में भी दबिश देकर ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया गया इन पर 379 भारतीय दण्ड विधान अंतर्गत सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के अंतर्गत एवं 379 धारा के अंतर्गत कार्रवाई की गई ।