सरकारी कांप्लेक्स में सजी शराब दुकान पंडित दीनदयाल कंपलेक्स मैं संचालित शराब दुकान (Sharaab Dukaan) अधिकारियों के कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठा रही है

✍🏻नरसिंहपुर पत्रकार राजकुमार दुबे मो.9340957977

 

 

नरसिंहपुर जिले में इतनी है कि इसका अंदाजा लगाना शायद ही मुमकिन हो शराब ठेकेदारों के साथ मिलकर अधिकारी नियम कानून को ताक पर रखने से भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं हाल ही में लंबे समय से नरसिंहपुर शहर की इतवारा बाजार शराब दुकान (Sharaab Dukaan) काफी लंबे समय से हटाने की बात चल रही थी कई धरने प्रदर्शन भी हुए और आखिरकार वर्तमान सत्र में शराब दुकान (Sharaab Dukaan) को हटा भी दिया गया और नई जगह जो मिली है उसे वह सरकारी कंपलेक्स मैं अब शराब दुकान चालू हो गई है

 

इतवारा बाजार के दीनदयाल कंपलेक्स में यह शराब दुकान Sharaab Dukaan संचालित हो रही है जानकारी के अनुसार पंडित पंडित दीनदयाल कंपलेक्स को जिला विभाग द्वारा आवंटित किया गया था जानकारी के अनुसार पंडित दीनदयाल कंपलेक्स गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को अपनी रोजी-रोटी कमाने के लिए छोटा-मोटा व्यवसाय करने के लिए दुकाने आवंटित की गई थीजिसमें लोग दुकान खोल कर अपनी जीविका चला सकते हैं आवंटित दुकानों को किसी को किराए पर नहीं दिया जा सकता और ना ही बेचा जा सकता है

 

ऐसे में इतवारा बाजार का शराब ठेका था वह पंडित दीनदयाल कंपलेक्स की दुकान में कैसे खुल गया यह बड़ा सवाल है जानकारी के अनुसार पूर्व कांग्रेस विधायक सुनील जायसवाल के भाई गिरीश जयसवाल शराब दुकान के ठेकेदार जो अपनी रसूख के चलते सरकारी कांप्लेक्स में शराब दुकान संचालित कर रहे हैं पंडित दीनदयाल कंपलेक्स मैं संचालित शराब दुकान अधिकारियों के कार्यप्रणाली पर सवालिया निशांन उठा रही है

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129