मंगलवारा थाना पुलिस की आईपीएल सट्टा पर कार्रवाई
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
पिपरिया। मंगलवारा थाना पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा खिलाने वाले दो आरोपियों एवं खाईबाज पर सट्टा एक्ट की कार्रवाई की गई है,इस कार्रवाई में सट्टा सामग्री मोबाइल सहित नगदी पैसे जब्ती के साथ आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है थाने से मिली सूचना के अनुसार आईपीएल क्रिकेट गुजरात टाइटन एवं कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच में मैच एवं रनों पर रुपयों की हार जीत का खेल सट्टा खिलाने वाले हथवास हनुमान मंदिर के पास से आकाश पिता निरपद पटेल उम्र 31 वर्ष निवासी पचुआ हाल साडिया रोड एवं आदित्य पिता रूपसिंह पटेल उम्र 26 वर्ष निवासी पुरैना हाल साड़ियां रोड को दो मोबाइल एवं नगदी 3310 रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया, क्रिकेट का सट्टा पूछताछ के दौरान विपिन रघुवंशी निवासी पचमढ़ी रोड पिपरिया को उतारा देना बताया गया है विपिन रघुवंशी को भी आरोपी बनाया गया है धारा 4 क सट्टा एक्ट एवं धारा 109 आईपीसी का प्रकरण दर्ज किया गया है विवेचना जारी है आरोपियों के मोबाइल से अन्य जानकारियां प्राप्त की जा रही हैं अन्य और इसमें किसकी संलिप्तता है वह भी ज्ञात की जा कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगीl कार्रवाई थाना प्रभारी उमेश तिवारी के निर्देशन में सहायक उपनिरीक्षक गणेश राय,आरक्षक मनोहर, राममोहन का विशेष योगदान रहाl