( ओकेश नाइक जिला ब्यूरो चीफ बैतूल )
आमला _ गुरुवार से ही मौसम का मिजाज शुक्रवार को बिगड़ गया कई जगह तेज हवा के साथ बारिश हुई कहीं-कहीं छोटे-छोटे ओले भी गिरे हालांकि इससे फसलों को कोई खास नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन मौसम के इस मिजाज ने किसानों की चिंता जरूर बढ़ा दी है ।
मार्च महीने के पहले सप्ताह में हुई तेज धूप के बाद रविवार अप्रैल माह के पहले सप्ताह को मौसम में फिर परिवर्तन होना शुरू हो गया, दिन में कई बार धूप-छांव की स्थिति बनी ।
रविवार की सुबह भी यह सिलसिला जारी रहा सुबह 10 बजे के बाद आकाश साफ दिखने लगा, परंतु दोपहर में फिर बादल छा गए और आमला नगर समेत जिले में कई जगह बूंदाबांदी और बारिश शुरू हो गई।
रविवार की शाम होते होते अचानक तेज गरज के साथ बारिश होने लगी साथ ही छोटे आकार के ओले भी गिरे करीब आधे घंटे बाद बारिश थमने से किसानों ने राहत की सांस ली ।
किसान संदीप यादव, गणेश यादव, व्यास शर्मा और रमाकांत देशमुख ने बताया कि इस बारिश से गेहूं और गन्ने की फसल को फायदा पहुंचेगा, लेकिन सरसों की फसल खराब हो सकती है, ओलावृष्टि से आम के बौर को नुक्सान होगा ।
प्रतिनिधि के अनुसार बादलों की तेज गड़गड़ाहट तथा हवा के साथ बारिश हुई, छोटे-छोटे ओले भी गिरे इसके वजह से किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खिंच गई है, नरेरा, खपा, जमदेहेकला, जांबरा, डूटमूर, डोडावानी, कुटखेड़ी पट्टी, आदि गांवों के किसानों को फसल खराब होने की चिंता सता रही है ।