नही थम रहा वानरों का आतंक फिर हुई बड़ी वारदात
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ पिछले कुछ दिनों से पिपरिया तहसील परिसर में वानरों का आतंक आम जन की मुसीबत बना हुआ है लगातार एक के बाद एक इनके शिकार हो रहे हैं, ऐसा ही एक और मामला गुरुवार को सामने आया जब एक पुरुष एवं बुजुर्ग महिला इनका शिकार बन गए ।
पीड़ित अर्जीनवीस का काम करने वाले राकेश पगारे ने बताया कि मैं रोजाना की तरह तहसील परिसर के बाहर बैठकर फार्म भर रहा था तभी अचानक कुछ वानर आए और हमला कर दिया आसपास के लोगों ने भगाने की कोशिश की तो उन्हें भी काटने को दौड़े इसके तुरंत बाद एक बुजुर्ग महिला को भी इन्होंने अपना शिकार बनाया इस विषय पर स्थानीय थाना एवं वन विभाग को एक लिखित आवेदन देने जा रहा हूं अगर सुनवाई नहीं हुई तो जिला स्तर पर मेरे द्वारा शिकायत की जाएगी ओर धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।
आपको बता दें कि इस घटना से पूर्व भी लगातार ऐसी कई घटनाएं मीडिया में प्रकाशित की जा चुकी हैं अगर अभी तक शासन प्रशासन द्वारा कोई उचित कदम नहीं उठाए गए इस विषय में स्थानीय वरिष्ठ नागरिक द्वारा भी हाईकोर्ट में जन याचिका भी लगाई जा चुकी है ।