स्टेशन रोड थाना पुलिस ने चलाया पचमढ़ी रोड बस स्टैंड पर सघन वाहन चेकिंग अभियान
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ स्टेशन रोड थाना पुलिस द्वारा विशेष अभियान के अंतर्गत सघन वाहन चेकिंग अभियान पचमढ़ी रोड बस स्टैंड पर चलाया गया जिसमें बिना हेलमेट तीन सवारी एवं यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई ।
स्टेशन रोड थाना प्रभारी निकिता वजन के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरुकरण सिंह के आदेश एवं उप पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह, पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी अजय वाघमारे के आदेश पर यातायात का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ यह कार्यवाही की जा रही है लगातार शहर में हो रही दुर्घटनाओं एवं इनसे बचाव के लिए हम लगातार जनता को इस विषय में अवगत करा कर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने हेतु निरंतर प्रयासरत है एवं शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने दो पहिया वाहन चालकों यातायात से संबंधित नियमों का उल्लंघन करने पर कार्यवाही की जा रही है कुछ लोगों को समझाइश देकर छोड़ा भी गया है जिससे यह आगे ऐसी गलती ना करें हमारा निरंतर प्रयास रहेगा कि शहर में सभी सुरक्षित रहें यातायात के नियमों का पालन करें बिना हेलमेट के वाहन न चलाएं जिससे कोई दुर्घटना हो ।