फांसी लगाने की लगातार तीसरी वारदात पुलिस महकमा सकते में
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया, बनखेड़ी _ स्टेशन रोड थाना व बनखेड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत 3 युवकों द्वारा फांसी लगाने की घटना ने विधानसभा क्षेत्र में खलबली मचा दी है ।
रविवार को ग्राम खैरी निवासी 38 वर्षीय गंगाराम ने अज्ञात कारणों के चलते अपने खेत पहुंच फांसी लगा ली थी जिसकी पुलिस की जांच जारी है वही सोमवार को भी ऐसा ही एक मामला सामने आया अब आदिवासी अंचल मटकुली अंतर्गत ग्राम पिसुआ में एक 28 वर्षीय युवक रामगोपाल पिता वैशाखू यादव ने भी अपने खेत में पहुंच फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई दोनों मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है ।
स्टेशन रोड थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक आरिफ खान ने बताया कि सूचना पर तुरंत घटनास्थल पहुंच शव का पोस्टमार्टम शासकीय अस्पताल ले जाकर कराया गया है इससे पूर्व मृतक के पिता एवं भाई भी बीमारी मैं अपनी जान गवा चुके हैं ।
ऐसा ही एक मामला बनखेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत सामने आया है ग्राम अन्हाई में भी 39 वर्षीय बुद्धा पिता फद्दा ठाकुर ने भी अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है ।
तीनों मामले में फिलहाल जांच जारी है वहीं लगातार हुई एक के बाद एक फांसी की घटना को लेकर गहमागहमी का माहौल साफ देखा जा सकता है ।