राष्ट्रकवि माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती के अवसर पर गांधीसभा भवन ट्रस्ट इटारसी द्वारा पत्रकारों को सम्मानित किया जायेगा
इटारसी । राष्ट्रकवि पं.माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती के अवसर पर गांधीसभा भवन ट्रस्ट (प्रायवेट) द्वारा 4 अप्रैल को स्थानीय संत कंवरराम धर्मशाला सिंधी कॉलोनी में 10 पत्रकार साथियों का सम्मान किया जायेगा। गांधीसभा भवन ट्रस्ट के सचिव संतोष गुरयानी ने बताया कि इटारसी में कुछ समय से साहित्यिक गतिविधियों पर विराम सा लगा हुआ है। कोरोनाकाल में पत्रकारों ने अपनी लेखनी के माध्यम से नागरिकों को यहां भयमुक्त बनाये रखा वहीं प्रशासन की भी हरसंभव मदद की। वर्तमान में भी उनका सहयोग जन एवं गण के प्रति काबिलेतारीफ है। पं.माखनलाल चतुर्वेदी जिन्हें राष्ट्रकवि का दर्जा प्राप्त है उन्होंने ने भी अपनी लेखनी के माध्यम से तत्कालीन समयानुसार अपना पक्ष रखा था जो आज भी हमें दृष्टिगोचित होता है। हमारे जिले का यह सौभाग्य है कि पं.माखनलाल चतुर्वेदी माखननगर के मूल निवासी थे और स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलन में सर्वाधिक गिरफ्तारियां पं.माखनलाल चतुर्वेदी सहित उनके परिजनों ने दी जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। ऐसे राष्ट्रकवि की जन्म जयंती के अवसर पर गांधीसभा भवन ट्रस्ट की ओर से पत्रकारों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। यह कार्यक्रम संत कंवरराम धर्मशाला सिंधी कालोनी में 4 अप्रैल को 3 बजे आयोजित किया जायेगा। श्री गुरयानी ने समस्त प्रत्रकारों, साहित्यकारों, लेखकों, गणमान्य नागरिकों से अपील की है कि वह इस गरिमामय कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाये। जिन पत्रकारों को सम्मानित किये जाने का निर्णय ट्रस्ट की ओर से लिया गया है उन्हें ट्रस्ट की ओर से सूचना दी जा चुकी है।