शारीरिक विकास के लिए खेलकूद है अनिवार्य _ बलराम सिंह बैस
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पिपरिया में खेलकूद एवं बौद्धिक प्रतियोगिता में विजयी हुए बालक बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया, विद्यालय स्तर से प्रदेश स्तर तक अपना एवं विद्यालय का नाम रोशन करने वाले छात्र छात्राओं के सम्मान के लिए है यह कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस अवसर पर कृष्ण पटेल 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, लंबी कूद में विजेता रहे ऋषभ सोनी 200 मीटर, शिवजी पटेल 600 मीटर, नेहा रघुवंशी 110 मीटर, प्रतिज्ञा साहू 100 मीटर, आकाश पटेल 1500 मीटर दौड़ में विजेता रहे, मौखिक प्रतियोगिता में दीपेश रघुवंशी, निबंध लेखन में निशांत ठाकुर चित्रकला में विभाग स्तर पर प्रथम स्थान पर रहे ।
इस अवसर पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष बलराम सिंह बेस, सचिव विवेक महेश्वरी, कोषाध्यक्ष प्रमोद शर्मा, प्राचार्य बसंत पटेल सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा ।