अमृत सेवा समिति द्वारा निशुल्क दवा मेडिकल कैंप लगाया ग्राम हथनी खापा में
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ आदिवासी बहुल गांव हथनी खापा में अमृत सेवा समिति द्वारा संचालित लगातार निशुल्क दवा मेडिकल कैंप में डॉक्टर निष्ठा नागर द्वारा सुबह 11 बजे से स्वास्थ्य परिक्षण किया गया और दवाई मुफ्त में उपलब्ध कराई, बड़ी संख्या में गांववासी हथनी खापा, मोहरी खुर्द, धारगाव के लोगो ने मेडिकल कैंप का लाभ उठाया ।
डॉक्टर निष्ठा नागर द्वारा बताया गया अधिकतर मरीजों में पोषण की कमी, केल्शियम की कमी पाउचखाने के कारण बीमारियां बड़ रही है खान पान का ध्यान और बच्चियों को मोटिवेट किया, डॉक्टर निष्ठा नागर द्वारा बुजुर्गो को कई स्वस्थ्य के टिप्स दिए, गांव की बेटियो से श्रीमती अरुणा जोशी और नीलम पचौरी ने स्वास्थ के बारे जानकारी दी ।
कैंप का शुभारंभ आज नवरात्र की पंचमी होने के कारण मंदिर में छोटी कन्याओ को तिलक लगाकर नए वस्त्र गिफ्ट किए,
शिविर में एक सौ से अधिक मरीजों का परीक्षण हुआ और दवाई दी गई गांव के मणिशंकर रघुवंशी और अनेक लोगों ने सहयोग रहा ।
आज की सेवा में अमृत सेवक पूर्व मंडी अध्यक्ष श्रीमती अरुण जोशी, समाज सेविक नीलम पचौरी, सुखदेव सिंह कालोटी, मनोज नगोत्रा, देवेश तोमर, दीपक साहू, श्रीमती उपेन्द्र जीत कौर, श्रीमती मीना तोमर, श्रीमती रुचिका मालपानी, अमन वर्मा, राज लोहिया आदि उपस्थित रहे ।