सोशल वर्कर, यू ट्यूबर सचिन शर्मा एवं महेश पटेल पर रेत माफियाओं द्वारा हमला,पिपरिया में पत्रकारों का ज्ञापन
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
पिपरिया। 2 दिन पूर्व सांडिया के समीप नर्मदा नदी में पिपरिया निवासी सचिन शर्मा व सांडिया के महेश पटेल के साथ मारपीट की गई थी और बरेली थाने में झूठा प्रकरण दर्ज कराया गया था सचिन शर्मा सोशल वर्कर के साथ सोशल मीडिया यूट्यूबर पर भी हैं जोकि नित शहर की समस्याओं पर आमजन का ध्यान आकर्षित करते रहते हैं कई ऐसे आंदोलन है जिसमें आगे होकर यह उस मुद्दे को उठाने का प्रयास करते हैं आए दिन सोशल मीडिया पर यह चर्चा में रहा करते हैं।
जिस प्रकार इनके साथ मारपीट की गई निंदनीय है पिपरिया के पत्रकारों ने इसी मामले को लेकर व जांच कर कड़ी कार्यवाही हेतु एक ज्ञापन तहसील कार्यालय में सौपा है ज्ञापन के माध्यम से बताया गया की माँ नर्मदा का सांडिया घाट नर्मदापुरम जिले मे आता है, यहां पर हो रहे अवैध उत्खनन पर पिपरिया के समाज सेवी सचिन शर्मा एवं माँ रेवा भक्त महेश पटेल पर मार्च 2023 को नर्मदा नदी में अवैध रेत उत्खनन का लाइव विडियो चला रहे थे तभी उन पर रेत माफिया के 40-50 गुंडों ने जानलेवा हमला कर दिया एवं बांधकर बर्बरता पूर्वक पीटा और अपने राजनीतिक प्रभाव का इस्तमाल कर उस पर ही झूठा अडीबाजी का प्रकरण रायसेन जिले के बरेली थाने में दर्ज करा दिया |
पुलिस ने घायल सचिन शर्मा को रात भर हिरासत मे रखा, माफियाओं के कहने पर अडीबाजी का झूठा प्रकरण दर्ज कराया |
पिपरिया पत्रकार संघ घटना की घोर निंदा करता है, और मांग करता है कि अडीबाजी का प्रकरण तुरंत वापस हो, मारपीट करने वाले अपराधियो पर मामला दर्ज हो, घटना की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर कडी कार्यवाही हो ।