रेत माफियाओं द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता सचिन शर्मा की मारपीट का मुद्दा गरमाया

नर्मदा नदी पर जिले के सीमांकन एवं अवैध रेत माफियाओं पर कार्यवाही की रखी मांग।

विशेष संवाददाता दीपेश पटेल 

नर्मदापुरम जिले मे मां नर्मदा के घाटों से अवैध रेत खनन के मामले कम होने का नाम नही ले रहे ।
बिना टेंडर के ही मशीनों से जमकर होरहा अवैध खनन।
ऐसे ही एक मामला नर्मदापुरम जिले की पिपरिया तहसीलके ग्राम सांडिया का सामने आया है । जहा मां नर्मदा पर अवैध रेत खनन से परेशान होकर 22 मार्च 2023 को पिपरिया के एक सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा फेसबुक लाइव वीडियो चलाता है जिसके बाद खनन माफियाओं द्वारा उसकी जमकर पिटाई की जाती है। उसका अपहरण कर दूसरे जिले के बरेली थाना लेजाकर उसका फोन जब्त कर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया जाता है।।
इस मामले की जानकारी लगते ही पिपरिया के स्थानीय नेता, और समाजसेवी मित्र बरेली थाना पहुंचते है और 23 मार्च को सचिन शर्मा और महेश पटेल को जमानत दिला कर वापिस पिपरिया लाया गया।
इसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिए सचिन की बेरहमी से पिटाई का पूरे क्षेत्र में जमकर विरोध हो रहा है शनिवार को नागरिक संघर्ष समिती के आवाहन पर पिपरिया बाजार बंद रहा जिसका तमाम राजनीतिक पार्टियां, कांग्रेस आप ने समर्थन किया। इसके बाद ब्रह्मण समाज पिपरिया, बनखेड़ी, राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ,पत्रकार संघ पिपरिया, बनखेड़ी, सोहागपुर ने भी ज्ञापन देकर विरोध दर्ज किया।
शनिवार शाम नागरिक संघर्ष समिति ने मंगलवारा चौक पिपरिया में आमसभा कर प्रशासन को शीघ्रता से निष्पक्ष कार्यवाही कीमांग की गई।
वही आज नर्मदा पुरम में भी आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष राजेंद्र मालवीय के नेतृत्व में पिपरिया समाजसेवी भाई सचिन शर्मा एवं मुकेश पटेल के साथ हुई मारपीट झूठा मुकदमा एवं नर्मदा नदी में हो रही अवैध खनन के विरोध में ज्ञापन दिया गया एवं दोसियों व अवैध रेत उत्खनन माफियाओ के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की गई इस समय जिले के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी इस दौरान जिला सह संगठन सचिव कासिम अलि जी जिला कोषाध्यक्ष रूपेश मालवीय जिला कार्यालय प्रभारी मणिशंकर राय जी विधि प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष राकेश जराठे एस सी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष बी सी बरगले यूथ विंग जिला अध्यक्ष मयूर पटेल वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री महेंद्र सिंह रघुवंशी जी पंडित राहुल व्यास जी आर एन गुप्ता जी वरिष्ठ बहन सुशीला बरगले जी जगदीश लोवंशी जी दीपक गोस्वामी करण राजपूत , धनीराम गौर, राहुल मिश्रा ,अमन भाई पंकज भाई एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थिति रहे ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129