पिपरिया में प्रशासन का बोलबाला शासन बना कठपुतली :- पलिया
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
पिपरिया। सचिन शर्मा एवं महेश पटेल के साथ तीन दिन पूर्व नर्मदा नदी में लाइव कवरेज के दौरान मारपीट व बंधक बनाकर झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर जिले भर में बबाल मचा हुआ है । साथ ही सियासी पारा भी गरमा गया है। एक के बाद एक समाज सेवी संगठन इस वीभत्स घटना की निंदा कर रहा है । शनिवार को शहर के ह्रदय स्थल सुभाष चौक पर राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ व पिपरिया नागरिक मंच के तत्वाधान में एक विशेष आम सभा आयोजित कर इस घटना का विरोध प्रदर्शन किया गया
इस मामले में शहर के वरिष्ठ नागरिक एवं पूर्व विधायक अर्जुन लाल पलिया ने पत्रकारों का हौसला बढ़ाया और निष्पक्ष लेखनी चलाने की बात कही उन्होंने कहा की प्रजातंत्र अब नहीं रहा युवाओं ने प्रजातंत्र नही देखा आगामी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए पलिया ने कहा की पहले शासन प्रशासन को चलाया करता था मगर अब उल्टा है । अब प्रशासन के कहने पर शासन चल रहा है उल्टी गंगा साफ बहती हुई दिखाई दे रही है।
इस विशेष कार्यक्रम में सभी नागरिकों ने अपने अपने विचार व्यक्त कर सचिन शर्मा व उसके साथी के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की।