पुलिस कप्तान अभीजीत रंजन है इनका नाम नरसिंहपुर निवासी अपराधी पकड़ते हैं पकड़ने की पहल , बाइकर्स गैंग पर पुलिस का समावेश, पुलिस ने किऐ वाहन जप्त, अब तेज हूटर वाले वाहन पर भी कार्यवाहीं करेंगे…
राजकुमार दूबे नरसिंहपुर
गाडरवारा। नवरात्रि और माह में रमज़ान का त्योहार चल रहा है, जिसे देखते हुए पुलिस चौक पर सख्ती से पेश आ रही है। इसी दौरान कल रात टीआई राजपाल बघेल अपने अमले के साथ नगर में गस्त के लिए निकले थे। नगर के कुछ युवा बाइकर्स के रूप में तेज वाहन दौड़ते नजर आए, और पुलिस को दावेदार मिलें, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवकों को पकड़ा, और उनके गंभीर को जप्त किया। बाइकर्स गैंग काफी लंबे समय से नगर की सैर पर तेज गति से गाड़ी दौड़ते हुए देखे जा रहे थे, कुछ ऐसे वाहन भी नगर में देखे जा रहे हैं, जो तेज आवाज के हूटर बजा रहे हैं। पुलिस प्रशासन का पल्ला है कि शहर के स्थानीय मंदिरों के आस-पास सुबह के समय पुलिस व्यवस्था जारी रखे जिससे कथित रूप से मनचलो के हौसले ना पाए जाएं।