नवागत थाना प्रभारी के आते ही अपराधियों के अपराध पर अंकुश लगना शुरू _ अवैध शराब को लेकर हुई कार्यवाही
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
बनखेड़ी _ बनखेड़ी थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध देशी एवं विदेशी शराब को जब्त कर आबकारी एक्ट की कार्रवाई है ।
बनखेड़ी थाना प्रभारी रूपलाल उइके के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरुकरण सिंह व उप पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के आदेश व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अजय बाघमारे के दिशा निर्देश में अवैध शराब परिवहन निर्माण एवं बिक्री पर रोक लगाने हमारी टीम लगातार आसपास के क्षेत्रों में दबिश देकर कार्यवाही कर रही है ।
मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की स्थानीय ढावा संचालक के घर के पास छप्पर में संदिग्ध सामग्री छिपी हुई रखी है सूचना पर तुरंत टीम का गठन कर उक्त स्थान पर दबिश दी गई दबिश के दौरान कलकुही निवासी गोपाल पिता नाथूराम यादव उम्र 45 वर्ष के घर पास से देशी एवं विदेशी मदिरा की शराब पकड़ी गई, पकड़ी शराब में 30.420 मिली लीटर देशी प्लेन एवं मशाला शराब 23.760 मिली लीटर शराब जिसकी अनुमानित कीमत ₹45,919 आंकी गई है साथ ही उक्त आरोपी पर आबकारी एक्ट 34 (2) का प्रकरण भी कायम किया गया है ।
थाना प्रभारी रूपलाल उईके ने जानकारी देते हुए बताया की बनखेड़ी थाने में अभी चार्ज लिया गया है यदि थाना क्षेत्र में कोई अपराधिक घटना या अवैध गतिविधि पाई जाती है तो आम जन सीधे मुझसे संपर्क कर सकता है हमारा प्रयास ऐसी गतिविधियो पर लगातार कार्यवाही करना होगी ।