
सीएम राइस आरएनए स्कूल पिपरिया के 13 खिलाड़ीयों का राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता में हुआ चयन, इंदौर में करेंगे शिरकत
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा आयोजित 68 वीं राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता के लिए शासकीय सीएम राइज आरएनए उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरिया के 13 बालक बालिका खिलाड़ियों का चयन नर्मदापुरम संभाग टीम के लिए हुआ, इंदौर में यह प्रतियोगिता 9 दिसंबर से 13 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी ।
प्रतियोगिता में अंडर 19 बालिका वर्ग में प्रिया मवासी, लक्ष्मी, अंडर 17 बालिका वर्ग में आकांक्षा नायर, राशिका पटेल, पूर्वी केवट, खुशी पटवा अंडर 19 बालक वर्ग में आशीष प्रजापति, आदित्य कुशवाहा, प्रिंस केवट, राघवेंद्र, सार्थक जैन तथा अंडर 17 बालक वर्ग में प्रकाश एवं निलेश का हरदा में आयोजित संभागीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर नर्मदापुरम संभाग टीम में चयन किया गया है, सीएम राइज स्कूल के खेल शिक्षक सचिन पुर्विया को नर्मदापुरम संभाग टीम का कोच बनाया गया है ।
खिलाडियों की सफलता पर जिला शिक्षा अधिकारी एस पी एस बिसेन, जिला खेल प्रभारी वंदना रघुवंशी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी एस एल रघुवंशी, प्राचार्य सीएम राइस संजीव दुबे, बीआरसी प्रदीप कुमार शर्मा, उपप्राचार्या श्रीमती अल्पना श्रीवास्तव, विकासखंड खेल प्रभारी अरविंद शर्मा, खेल समन्वयक खेल एवं युवा कल्याण विभाग प्रीतम सिंह पुर्विया, रेणुका कन्नौजिया, मनीष जैन, आर एस मेहरा, खेल प्रभारी सुरेश पटेल, ज्ञानेन्द्र हरदेनिया एवं शाला परिवार के साथ ही जिला रग्बी संघ नर्मदापुरम के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।