नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष नीना नवनीत नागपाल ने सब्जी मंडी का किया औचक निरीक्षण साफ सफाई रखने की दी हिदायत
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीना नवनीत नागपाल लगातार शहर की समस्याओं को जानने का प्रयास कर रही है प्रतिदिन शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंच स्थिति का जायजा लेकर उन्हें शीघ्र ही दुरुस्त कराने और रुके कार्यों को उन्हें शुरू करने लगातार आदेशित कर रही हैं ।
इसी कड़ी मे नगर पालिका अध्यक्ष ने सब्जी मंडी का भ्रमण किया यहां पर उन्होंने सभी विक्रेताओं को साफ सफाई रखने और कचरा यहां बहाना फेंकने की समझाइश दी सब्जी मंडी में बैठे विक्रेताओं ने अध्यक्ष से चर्चा कर उचित व्यवस्था बनाने और मंडी सेट में कैमरे लगवाने की बात रखी जिसे सुनकर शीघ्र ही मंडी परिसर में कैमरे लगवाने आश्वाशन दिया मंगलवारा बाजार में अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों को अतिक्रमण न करने हिदायत दी साथ ही मंडी परिसर में संचालित जनता वाचनालय पहुंच बच्चों से बातचीत कर व्यवस्थाओं के विषय में जानकारी ली साथ ही शहर के अन्य विक्रेताओं से भी चर्चा कर उनके हाल जाने जिससे शहर में व्यवस्था सुचारू रह सकें ।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष के साथ उपाध्यक्ष संतोष परते एवं पार्षदों के साथ नगर पालिका अमला जिसमे सेनेटरी इंस्पेक्टर रूपेश मौर्य, इंजीनियर एम एल चौरसिया, अरुण सिंह राजपूत, सेनेटरी प्रभारी यासीन खान, धीरज नामदेव, राजीव करोसियां दल बल के साथ मौजूद रहे ।
(