सोहागपुर थाना पुलिस ने जुआरियो व ग्रामीणो का भेष बनाकर पकड़ा जुआ
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
सोहागपुर _ पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरन सिंह के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम अवधेश प्रताप सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सोहागपुर चौधरी मदन मोहन के निर्देशन मे छेड़का के जंगल मे चल रहा था जुआ जिसमे 06 मोटर सायकल व एक फोर व्हीलर गाड़ी पकड़ी ।
सोहागपुर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार चौहान ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की छेड़का के जंगलो मे करीबन 15 – 20 लोग ताश के पत्तो पर रुपये पैसो का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है मुखबिर द्वारा बताया कि मेन रोड़ से जाने पर जुआरियो को सूचना प्राप्त हो सकती की, जो मुखबिर की बताई गई हिदायत को ध्यान मे रखते हुये गठित टीम को ग्रामिणो व जुआरियो का भेष धारण करवाकर मेन रोड़ से न जाकर गोंड़ी मरकाढ़ाना के जंगल मे मोटर सायकल से होकर टीम करीबन मुख्य मार्ग पर पहुँची मुख्य मार्ग के पास जंगल मे गाड़ी छुपाकर जंगल मे करीबन 2 किमी चलने के बाद कुछ लोग ताश के पत्तो पर रुपये पैसे का दाव लगाकर जुआ खेलते दिखे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा जिसमे 9 जुआरी मौके पर पकड़ाये एवं 7 जुआरी मौके से फायदा उठाकर भागने मे सफल हुए जुआरियो से 14700/- रुपये व ताश के 52 पत्ते, 06 मोटर सायकल, 01 फोर व्हीलर गाड़ी जप्त की गई ।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार चौहान के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विपिन पाल, आरक्षक अनिल पाल, मोहसीन खान, सुनील उमरिया, रोहित ठाकुर, मनीष कपाले, दुर्गा प्रसाद, रोहित ठाकुर, रामकृष्ण राठौर, राजेन्द्र तोमर की मुख्य भूमिका रही ।