म.प्र.शिक्षक संवर्ग की 3 सूत्रीय मांगों के निराकरण हेतु शिक्षक संघ ने तहसील कार्यालय पहुँच एसडीएम को सौपा ज्ञापन
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – शासन द्वारा प्रदेश के शिक्षक संवर्ग की मांगों का निराकरण अतिशीघ्र किए जाने को लेकर मध्यप्रदेश शिक्षक संघ ने तहसील कार्यालय पहुच मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी ( एसडीएम) नितिन टाले को ज्ञापन सौपा ज्ञापन के माध्यम से लंबे समय से चली आ रही मांग सहायक शिक्षकों, शिक्षकों, प्रधानपाठकों, व्याख्याताओं, प्राचार्यों, सहायक संचालकों को उनकी योग्यतानुरूप प्राप्त वेतनमान के आधार पर अपग्रेड करते हुए, शासन द्वारा घोषित उच्च पदभारनीति के आधार पर 1 माह के अंदर पदनाम दिया जाए ।
यह मांग पूर्णतः अनार्थिक है वित्तीय भार शून्य है जबकि गृहविभाग, चिकित्सा विभाग ने अपने कर्मचारियों के पदनाम आदेश जारी कर दिये हैं ।
अध्यापक संवर्ग (वर्तमान में संविलित शिक्षक संवर्ग) प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक, उच्चतर माध्यमिक शिक्षक की न्यू पेंशन समाप्त करते हुए पुरानी पेंशन योजना लागू की जावे | शासन ने जुलाई 2020 एवं 2021 की वेतनवृद्धि रोक रखी है उसके आदेश शीघ्र जारी कर वेतनवृद्धि का लाभ तत्काल दिया जाये एवं महंगाई भत्ता 5 प्रतिशत जो राज्य शासन द्वारा पूर्व में स्थगित कर दिया गया था उसका भुगतान भी शीघ्र किया जाए ।
यदि उक्त न्यायोचित मांगों का समाधान / निराकरण
आगामी माह तक नहीं किया जाता है तो हमारा संगठन आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगा इस हेतु शासन/प्रशासन जिम्मेदार होगा ।