बिजली करंट लगने से मजदूर की मौत घंटो पड़ा रहा ड्रेसिंग रूम में शव
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ वेयरहाउस में बिजली का वायर खींचते समय करेंट लगने से मजदूर की हुई मौत हो गई, वही मृतक का शव अस्पताल के ड्रेसिंग रूम में करीब एक घंटे से अधिक समय तक पड़ा रहा पत्रकार के हस्तक्षेप के बाद मरचूरी रूम में पहुंचाया गया ।
मंगलवारा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का दोस्त सीताराम पिता सुखराम शाक्य उम्र 30 वर्ष निवासी जूनापानी तहसील बैरसिया थाना गुनगा जिला भोपाल के द्वारा सूचना दी गई कि वह राजा कुशवाहा के साथ पिपरिया के पास रामपुर गांव में बन रहे निजी वेयर हाउस में चद्दर फिटिंग का काम के लिए आए थे 1 हफ्ते से यह वेयर हाउस में रहकर कार्य कर रहे थे चद्दर फिटिंग में वेल्डिंग का काम हो रहा था दिनांक 21.3. 23 मंगलवार को सुबह वेयर हाउस में चद्दर फिटिंग व वेल्डिंग का काम कर रहे थे तभी सुबह राजा कुशवाहा को चद्दर ड्रिल से छेद करने के लिए वायर खींचते समय बिजली का करंट लग गया और जमीन पर गिर गया राजा कुशवाहा को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पिपरिया लाए जहां डॉक्टर के द्वारा राजा पिता अवतार सिंह कुशवाहा उम्र 25 वर्ष को मृत घोषित किया गया है रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है ।
वही करीब एक घंटे से ड्रेसिंग रूम में मृतक का शव स्टेचर पर रखा गया जिसकी सुध लेने बाला कोई नही था वही जिम्मेदार अपनी नाक बचाते नजर आए, इसी मामले में जब मीडिया ने हस्ताक्षेप किया तब जाकर मृतक के शव को मरचुरी रूम में रखवाया गया ।