पिपरिया जनपद पंचायत के अंतर्गत सरपंच संघ अध्यक्ष को लेकर मचा घमासान
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ _ पिपरिया जनपद पंचायत के अंतर्गत सरपंच संघ अध्यक्ष को लेकर दो सरपंच आमने सामने आ गए ।
विगत दिनों सोशल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पनारी सरपंच सविता प्रीतम सिंह ठाकुर को सर्वसम्मति से संघ का अध्यक्ष बनाया गया था लेकिन वही कल के दिन ग्राम खापरखेड़ा के सरपंच सुलभ गोदानी को भी चुना गया जिसको लेकर शहर में काफी चर्चा का विषय है ।
एक अधिसूचना का लेटर भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ जिसने पनारी सरपंच को सरपंच संघ के अध्यक्ष के लिए जिला अध्यक्ष सरपंच संघ ब्रजेश तिवारी द्वारा जारी किया गया है ।
एक तरफ सरपंच संघ अध्यक्ष सविता प्रीतम सिंह ठाकुर विकास योजना को लेकर एक निजी होटल में बैठक कर रहीं हैं और संगठन का विस्तार भी किया गया, वही दूसरी तरफ ग्राम खापरखेड़ा के सरपंच सुलभ गोदानी अध्यक्ष बनने को लेकर अपने सरपंच और शुभचिंतकों को दाल बाफले की पार्टी दे रहे है साथ ही ढोल नगाड़े भी जमकर बजे ।
जब हमने सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष ब्रजेश तिवारी से बात की तो उन्होंने बताया कि अधिकृत रूप से पनारी सरपंच सविता प्रीतम सिंह ठाकुर ही सरपंच संघ की अध्यक्ष है ।