निजीकरण बंद करने और ओ पी एस को लागू करने सहित अन्य मांगों को लेकर हुआ प्रदर्शन

ओकेश नाईक जिला ब्यूरो बैतूल

 

 

नेशनल रेल्वे मजदूर यूनियन के सभी कामरेड सदस्य गण अपनी ज्वलंत मांगो को लेकर आज धरना प्रदर्शन पर बैठे। आज यूनियन के पदाधिकारियों सहित सदस्य गण बड़ी संख्या में रेलवे प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर लाबी के निकट इकट्ठा होकर धरना प्रदर्शन किया।लाल झंडा और लाल ड्रेस में जमा हुए सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों के समर्थन में गगनभेदी नारे लगाए।आज के इस धरना प्रदर्शन को एम ई एस एम्प्लाई यूनियन मुम्बई शाखा आमला ने अपना समर्थन दिया।नेशनल रेल्वे मजदूर यूनियन रनिंग एवम लाइन शाखा के अध्यक्ष राजेश कोसे, सचिव वाय आर धोटे एवं कोषाध्यक्ष डी के सागरे,युवा शक्ति सचिव अंकुश सोनी ने बताया की रेल कर्मचारियो के हितों को ध्यान में रखते हुए पूरे डिवीजन में एक ही समय मे नेशनल रेल्वे मजदूर यूनियन द्वारा धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया इसी क्रम में आज आमला में भी यह प्रदर्शन हुआ।इसमे जो प्रमुख मांग थी उसमें एन पी एस को रद्द कर ओ पी एस लागू किया जाए, रनिंग स्टाफ को प्रताड़ित कर SPAD के केस में रिम्यु करना बंद करें।सिग्नलों को नम्बर से काल आउट करने का दबाव बनाकर उत्पीड़न करना बंद करो।मेडिकल डी केटेगराइज रनिंग स्टाफ का फिक्सेशन पे एलिमेंट जोड़कर हायर ग्रेड पे प्रदान किया जाए।सहायक लोको पायलट के लिये 2800 GP पैसेंजर लोको पायलट के लिये 4600 GP मेल एक्सप्रेस लोको पायलट के लिये 4800 GP चीफ लोको इंस्पेक्टर के लिये 5400 GP गुड्स ट्रेन मैनेजर का इंट्री लेवल 4200 GP पैसेंजर ट्रेन मैनेजर 4600 GP मेल एक्सप्रेस ट्रेन मैनेजर 4800 GP की मांग को मंजूर किया जाए।नाइट ड्यूटी की सीलिंग को अविलंब बंद किया जाए।बिना गार्ड के गाड़ियों का संचालन बंद करे।महिला रनिंग स्टाफ को को रनिंग रूम में अलग से सुविधाएं प्रदान किया जावे।वन्दे भारत ट्रेन की मनमानेपन से बनाई गई क्रू बिट को छोटा किया जाए।सभी रनिंग स्टाफ को लाइन बॉक्स प्रदान किया जाए,रनिग स्टाफ की वैकेंसी को शीघ्र भरा जावे।सभी लोको मेमू कैब को ए सी युक्त बनाया जावे,रेल्वे में निजीकरण बंद हो सहित अन्य तमाम मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन का आयोजन हुआ।प्रदर्शन को राजेश कोसे,वाय आर धोटे,देवेंद्र सागरे,अंकुश सोनी,पंकज धोटे,पवन पवार,अमित पाटिल,मोहन इवने,संजय डोंगरे,नवीन कड़वे,सौरभ टाले, बलवंत ठाकुर,डी जे साहू,जे एस तोमर,एम के ठेपे,बलवंत बुवाड़े,विशाल मण्डलेकर सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी सम्बोधित किया।प्रदर्शन में बड़ी संख्या में यूनियन के पदाधिकारी और सदस्यगण उपस्थित थे।लाल सलाम के नारे से गुंजा प्लेटफार्म,इस प्रदर्शन को एम ई एस एम्प्लाई यूनियन के आमला शाखा के पदाधिकारी गण भी उपस्थित थे।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129