सरपंच संघ की अहम बैठक होटल गीतांजलि में संपन्न
सरपंच संघ पिपरिया की अहम बैठक सरपंच संघ अध्यक्ष सविता प्रीतम सिंह ठाकुर के नेतृत्व में होटल गीतांजलि में हुई जिसमें आगामी विकास कार्यों की कार्य योजना बनाई गई
सरपंचों की उपस्थिति में इस बैठक का विस्तार करते हुए सरपंच संघ जिला उपाध्यक्ष विनोद पटेल, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती रुकमणी चंद्रभान पटेल, सरपंच संघ उपाध्यक्ष नेहा धुर्वे, उपाध्यक्ष राजकुमार रघुवंशी, उपाध्यक्ष प्रदीप मेहरा, सरपंच संघ मंत्री पवन पटेल , सरपंच संघ उपाध्यक्ष प्रथमद पटेल, सरपंच संघ सचिव श्रीमती भावना राजपूत सरपंच संघ पात्रता जितेंद्र नागवंशी , सरपंच संघ मंत्री श्रीमती राजकुमारी नागवंशी को नियुक्ति प्रदान की गई शेष नियुक्तियां शीघ्र जारी होंगी।
इस अवसर पर जिला निगरानी सदस्य अरविंद राय , सांसद प्रतिनिधि जनपद सुरेन्द्र रघुवंशी , ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रघुवंशी , खापरखेड़ा मंडल अध्यक्ष राजा भैया पटेल , सांसद प्रतिनिधि जिला महामंत्री युवा मोर्चा गुलाब सिंह , जिला मंत्री सुजीत रघुवंशी, किसान मोर्चा अध्यक्ष संजू राय , किसान मोर्चा नगर अध्यक्ष चंद्रेश रघुवंशी , मंडल उपाध्यक्ष नीलेश पटेल अभिषेक ठाकुर दुर्गाश गोस्वामी बृजकिशोर रघुवंशी हुकम कुशवाहा सरदार रघुवंशी, सरपंच जीवन सिंह पटेल सरपंच पंचम सिंह बैंकर श्रीमती स्वाति पटेल , श्रीमती विनीता बच्चन उईके, पवन कुमार धुर्वे श्रीमती रुकमणी चंद्रभान पुरविया, श्रीमती शांति बाई, प्रदीप बालखड़े श्रीमती नेहा धुर्वे जितेंद्र नागवंशी श्रीमती रीनाचंद रघुवंशी वोट जी पटेल किरणों भाई कमल बान, राजकुमार रघुवंशी, श्रीमती कमल बती, प्रदीप मेहरा, श्रीमती त्रिवेणी मनीष पटेल, श्रीमती प्रभाव पुत्र राजेश अग्रवाल फर्स्टद पटेल हरभजन सिंह ठाकुर श्रीमती भावना राजपूत, श्रीमती प्रभा बाई कोरी, कविता पीतम सिंह ठाकुर, श्रीमती मनीषा पवन पटेल श्रीमती राजकुमारी नागवंशी, प्रशांत सिंह भदौरिया, सहित अन्य वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।।