रघुकुल मातृशक्ति महिला मंच द्वारा होली मिलन कार्यक्रम आयोजित
रघुकुल मातृशक्ति महिला मंच के द्वारा होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम का शुभारंभ राम स्तुति से किया सभी ने बच्चों को राधा कृष्ण की छवि देकर उनको रंग गुलाल लगाकर फिर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर आपसी सामंजस और अपने समाज के प्रति एकता का परिचय दिया सभी ने यह तय किया कि आने वाले हिंदू नव वर्ष को रघुवंश की रघुकुल की महिला मातृशक्ति एकत्रित होकर मंदिर में दीप प्रज्वलित कर सुंदरकांड के पाठ का गायन कर नववर्ष की शुभकामनाएं दूसरों देकर नव वर्ष मनाएंगी और सभी ने यह निश्चित भी किया कि प्रत्येक माह की ग्यारस को रघुकुल की समस्त मातृशक्ति एकत्रित होकर सुंदर पाठ का अध्ययन करेंगे नई पीढ़ी को हमारे धार्मिक ग्रंथ की महिमा का गुणगान कराएंगे जिसमें मुख्य रुप से श्रीमती सीमा रघुवंशी श्रीमती रीना रघुवंशी श्रीमती वंदना रघुवंशी मीरा रघुवंशी आरती रघुवंशी आशा रघुवंशी संगीता रघुवंशी प्रीति रघुवंशी सरिता रघुवंशी निशा रघुवंशी श्रीमती अर्चना रघुवंशी नन्ने मुन्ने बच्चे उपस्थित रहे कार्यक्रम आयोजित कर सफल बनाया समाज में महिलाओं की एकजुटता का परिचय दिया