दो बाइक आपस में टकराई एक की मौत 3 घायल
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
पिपरिया बुधवार शाम पचमढ़ी रोड शिवानी गार्डन के सामने अचानक दो बाइक आपस में टकरा गई जिसमें पिपरिया निवासी रिजवान पिता समी खान उम्र 42 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वही दो बच्चे नवेद, फैजान एवं एक युवक को चोटे आई है ।
शासकीय अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर के अनुसार बच्चों के पैर में काफी गहरी चोट आई है जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है तेज और अंधी रफ्तार से दौड़ती हुई इन वाइको का दुर्घटनाघटित होना चिंता का विषय है इससे पूर्व भी पचमढ़ी रोड पर ऐसी ही भीषण दुर्घटना देखी जा चुकी है प्रशासन को चाहिए कि इस पर कड़ाई से रोक लगाई जाए जिससे हादसे कम हो सके फिलहाल पुलिस ने बाइक चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी है ।