मटकुली के MPT क्षेत्र में हुई हाई प्रोफाइल युवाओ में झड़प …. ? अभी तक कोई मामला नहीं हुआ दर्ज… वीडियो सुरक्षित
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार बिना बार लायसेंस के धड़ल्ले से परोसी जा रही है पिपरिया/मटकुली की होटलों और ढाबो में (ना पकड़ाने की ग्यारंटी के साथ ) शराब… ऐसी घटनाओं से निश्चित ही पिपरिया आबकारी विभाग की कार्यशैली और (संलिप्तता ?) पर भी उठ रहे है सवालिया निशान ….
और अब देखना ये भी है कि जहा एक और SP महोदय CCTV कैमरों के माध्यम से निगरानी बढ़ा कर अपराधों पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रहे है, वह धरातल पर किस हद तक कारगर साबित हो रहा है….
या इन बड़ी बड़ी होटलों में लगे CCTV कैमरे भी अन्य चौराहों पर लगे गांधार नरेश की आंखों की तरह ही कार्य करते है …. जैसे उनमें रेत की ट्रालियां नही दिखती वैसे इनमें अपराध ….ओर अपराधी आज भी पुलिस कार्यप्रणाली पर लगा रहे सवालिया निशान
आपको बता दे की निगरानी के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे में घटनाएं तो कैद हो जाती है। मगर इन संगदिग्ध गतिविधियों को रोकने अभी तक कोई प्रयास नहीं किए गए।
पिछले कुछ वर्षो से अभी तक की बात करें तो कई अनसुलझी चोरिया , अपराधिक घटनाएं,एक्सीडेंट सहित उत्खनन कर मेट्रो रफ्तार में चल रही ट्रालियों पर कोई कार्रवाई देखने नही पाई गई है।
प्रशासनिक अमले में फेरबदल के बाद फिरहाल कुछ राहत जरूर देखने को मिली है। जिसमे अभी तक शहर में शांति व्यवस्था कायम है।