राज सिलावट समाज की बैठक हुई आयोजित
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ पिपरिया के टूरिस्ट मोटल में राज सिलावट समाज की प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित की गई ।
राज सिलावट समाज के अध्यक्ष अजय राज ने बताया की आज पिपरिया में बड़े सौभाग्य की बात है की हमारे समाज की बैठक की गई जिसमे समाज के प्रदेश स्तर के पदाधिकारी ने अपनी बात रखी रखी साथ ही आगामी समय में समाज का प्रदेश स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन की रूपरेखा बनी ।
मंच पर के एल सिलावट, सुरेंद्र सोलंकी, टावल सिंह, परम सिंह, जितेंद्र चंदोरिया, शोभाराम, अजय राज, मनोज राज मोजूद रहे, साथ ही मंच संचालन प्रकाश बिलासपुरिया एवं आभार प्रदर्शन गोविंद सिंह सिलावट द्वारा किया गया ।