कला रमेश मेमोरियल अवार्ड 2023 की घोषणा

 

मुंबई। प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की विकलांग सदस्य श्रीमति कला रमेश के निधन के बाद उनकी स्मृति में “कला रमेश मेमोरियल अवार्ड 2023” की पहली जयंती के अवसर पर आज की घोषणा की गई।

पापराज़ी की सुरक्षा एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय संगठन प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य, चेन्नई निवासी श्रीमति कला रमेश के पिछ्ले साल केदारनाथ संकल्प में अस्मात् दुखद निधन हो गया था। उनकी स्मृति में इस वर्ष उनकी जयंती पर 15 मार्च को बैनर के रूप में उनकी आत्मीय बहन जानी-मानी लेखिका व प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय संगठन महासचिव शशि दीप को मुंबई की पहल से एक विशेष सम्मान दिया गया है। जिसे किसी शारीरिक या मानसिक रूप से विकलांग बच्चे (Child with Special Need) के माता-पिता को प्रदान किया जा रहा है।
इस सम्मान के तहत एक मोमेंटो, अकाउंट और पांच हजार की धन राशि शामिल है।

आरोपित हो की लेट श्रीमति कला रमेश जी, बच्चों के साथ स्पेशल नीड्स वाले स्कूल में पहुंच रहे हैं और वर्षों से ऐसे बच्चों के माता-पिता को निस्वार्थ फ्री कॉजलिंग प्रदान कर रहे हैं।

इसी कारण से इस वर्ष उनके उद्देश्य की संगति में यह विशेष सम्मान उनकी स्मृति में मुंबई निवासी निशक्त बालक वीर भाऊसाहेब कोलेकर के माता-पिता श्री भाऊसाहेब रामदास कोलेकर व श्रीमति दया भाऊसाहेब कोलेकर को दिया जा रहा है।

इस सम्मान की राशि एसएमएस कला रमेश के पति श्री रमेश राजारमन व बच्चे अर्चित (बहू नित्या) संजना (दामाद श्रीराम) की और से खाते की सदस्यता ली है।

संगठन के संस्थापक अध्यक्ष श्री सैयद खालिद कैस जी ने श्रीमती शशि दीप की इस अनुकंपा पहल की देखभाल करते हुए संगठन के माध्यम से ऐसी पीड़ित मानवता की सेवा के कार्य को समाज में मानवीय संवेदना के प्रति सतर्कता व जताते हुए अच्छे तरीके से कर्तव्य कर्तव्य का एक अनुपम उदाहरण बताया गया है। उन्होंने कहा कि आशा है कि इस कार्य से पुण्यात्मा जीवंत हो उठेंगे और समाज को प्रेरणा मिलेगी।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129